नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन सात महिला परीक्षार्थियों की परीक्षा विलंब से आने पर छूट गई है। दरअसल बिहार बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार 9 बजे के बाद परीक्षा हॉल में नो एंट्री लगी हुई है, बावजूद मसौढ़ी के परीक्षा केंद्र पर कई लड़कियां लेट से पहुंची हैं जिस पर दंडाधिकारियों ने नो एंट्री लगा दी। सभी लड़की काफी देर तक रोती रही, यहां तक की मजिस्ट्रेट के पैर पकड़कर गिडगिडाते रहे, लेकिन उसे प्रवेश नहीं दिया गया।
ऐसे में परीक्षा केंद्र के बाएं तरफ दीवार फांदकर कई महिला परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए। लेकिन बाद में सेंटर सुपरीटेंडेंट ने सब को बाहर निकाल दिया और उन्हें परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया गया। बहरहाल परीक्षा शुरू होने से पहले बीते शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट को सख्त हिदायत दी थी की दीवाल फांद कर परीक्षा केंद्र में जाने वाले परीक्षार्थियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।