औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को अपने ही सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के सांसद राजाराम सिंह शामिल हुए जिन्हें अध्यक्ष ने बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई इनमें मुख्य रूप से यह शामिल हैं।
औरंगाबाद शहर के रमेश चौक स्थित परिषद बाजार के पुराने व जर्जर भवन को तोड़कर नए तरीके से भूतल सहित चार तल्ला निर्माण करने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद के विभिन्न जगहों पर स्थित भूखंडों को चिन्हित करते हुए व्यावसायिक परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा और बेरोजगार युवकों को निविदा के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।
जिला परिषद का निरीक्षण भवन 2 तथा देव डाक बंगला को आउटसोर्सिंग से संचालित किया जाएगा क्योंकि कर्मियों का अभाव है। जिले में विकास कार्यों की गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय वित्त आयोग 15वीं व राज्य वित्त आयोग षष्ठम की राशि से प्राप्त आवंटन से सुदूर इलाके में व्यापक जनहित के कार्य किए जाएंगे। जिले के दो प्रखंड रफीगंज एवं हसपुरा में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में जिले में अल्प वृष्टि के कारण सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए वैकल्पिक खेती पर जोर दिया गया। साथ ही भदई फसल अधिक से अधिक लगाने हेतु कृषि विभाग को निर्देश दिया गया। उत्तर कोयल नहर के सभी विवरणियों में पानी छोड़ने तथा अंतिम छोर तक पहुंचाने हेतु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिले में विगत दिनों भयावह जल संकट पर चिंता जाहिर करते हुए बंद पड़े हैंड पंप, नल जल को शीघ्र चालू करने पर जोर दिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख तथा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।