नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भागलपुर। भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में कल आधी रात को एक विक्षिप्त युवक ने अपने चाचा सहित दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं भीड़ ने आरोपी युवक की पीट-पीटकर जान ले ली। भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक (नगर-दो) राकेश कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव निवासी शर्मानंद राय का विक्षिप्त पुत्र छोटू कुमार शुक्रवार की देर रात को अचानक हिंसक रुप धारण करते हुए लोहे के राॅड से अपने चाचा राजीव राय की गला रेत कर हत्या कर दी और कई लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में गंभीर रुप से घायल चार लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल जयप्रकाश राय की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी छोटू कुमार की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (नगर-दो) ने बताया कि इस घटना को देखते हुए मकदपुर गांव में थानाध्यक्ष और पुलिस के वरीय अधिकारी कैंप किए हुए हैं। आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहां पर स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। इधर पुलिस ने इस सिलसिले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।