नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पिछले एक सप्ताह से धनरूआ प्रखंड के देवधा पंचायत के चकजिया गांव में डायरिया फैलने से दहशत का माहौल है। खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ की टीम मौके पर पहुंची जहाँ मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार, अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार की टीम संक्रमित गांव में पहुंचे हैं और डायरिया पीडितो के चल रहे इलाज का पूरी तरह से जानकारी लिया।
मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया है कि कैंप करके सभी मरीजों का इलाज करे, इसके अलावा बाढ़ पीड़ित गांव में लगातार डायरीया पीड़ित की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल टीम के साथ पहुंचे डॉक्टर मनोज कोहली ने बताया कि पूरे गांव में तकरीबन 11 लोक संक्रमण का शिकार हुए थे, जो फिलहाल सभी ठीक है। दो लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, बाकी अन्य लोग अभी खतरे से बाहर हैं। सबो के बिच दवाई का वितरण किया जा रहा है।
बहरहाल डायरिया संक्रमण में निर्मला देवी पति शैलेश प्रसाद, रौशन कुमार पिता राकेश प्रसाद, सिंपी कुमारी पिता रंजीत प्रसाद, सुशीला देवी पति उमेश प्रसाद, रईस कुमार प्रियांशु कुमार पिता विश्वकर्मा प्रसाद, गौरी देवी पति पंकज कुमार, कीर्ति कुमारी सोनी कुमारी, अनु कुमारी पिता अखिलेश प्रसाद आदि हैं।