गोह। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के झिकटिया गांव में डायरिया की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान भीम बिंद के चार वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मनीष को सुबह अचानक उल्टी दस्त आया, जिसके बाद गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक से उपचार कराया। बावजूद हालात में सुधार न देख गोह पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इससे पूर्व भी चार दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आने से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद मेडिकल टीम गांव में पहुँचकर सभी को उपचार कर वापस भेज दी थी। इधर मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।