नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी प्रखंड के उस्मानचक मुसहरी में इन दिनों डायरीया का प्रकोप फैल गया है जिससे दो दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमित लोगो का इलाज कर हालात पर काबू पाने में सफलता पाई है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि उसमानचक मुसहरी गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत मेडिकल टीम गठित की गई और लगातार गांव में मेडिकल टीम उपचार कर रही है। टीम में डॉ इरफान अख्तर, डॉ सिंह आनंद, शिल्पी कुमारी, कुमारी निशा, कमला कुमारी शामिल है। जो गांव पहुंच कर इलाज की प्रक्रिया शुरू कर स्थिति पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा प्रभावित गांव में चूना, ब्लिचिंग पाउडर एवं हैलोजिन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सर्दी-जुकाम और बुखार की तरह डायरिया भी आम रोग है लेकिन समय पर उपचार नहीं किया गया तो घातक भी सिद्ध हो सकता है। गर्मी और बरसात के मौसम में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा होता है। इसके पीछे अहम कारण गंदगी है। बार-बार उल्टी और दस्त होना डायरिया का लक्षण हैं। अगर डायरिया का इलाज सही वक्त पर न किया जाए, तो इससे जान भी जा सकती है।
संक्रमित परिवारों में बिजली मांझी, छोटे मांझी, फुलवंती देवी, कलावती देवी, अर्जुन कुमार, अशोक कुमार, संतोष मांझी, रंजन कुमार, संजय मांझी, उदय मांझी, पुणे देवी, गोरख मांझी, सुरेश मांझी, शंकर मांझी, सुनील कुमार, आकाश, तेजू समेत अन्य शामिल हैं।