3 महीने से चल रही थी प्राइवेट मकान में स्कूल
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। पुनपुन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारीचक के सैकड़ो छात्र-छात्रा बुधवार को पटना गया स्टेट हाईवे पर उतरकर जमकर हो हंगामा मचाते हुए जमकर बवाल मचाया है। दरअसल बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारी चक स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर है उस विद्यालय में मात्र दो कमरे हैं एक कमरे में कार्यालय और दूसरे कमरे में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है तकरीबन 300 बच्चे हैं ऐसे में न केवल पठन-पाठन प्रभावित होती हैं बल्कि कई शैक्षणिक कार्य के अलावा दहशत में पढ़ाई होती हैं।
पिछले 3 महीने से जर्जर भवन होने के कारण किसी प्राइवेट भवन में पढ़ाई संचालित हो रही थी। ऐसे में बुधवार को उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा जब उन सभी बच्चों को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक मंदिर में पढ़ाने जा रहे थे जिसको लेकर नाराजगी और बढ़ गई और बुधवार को पटना गया स्टेट हाईवे पर बच्चे उतरकर जमकर हो हंगामा मचाते हुए सड़कों पर ही बच्चे बैठकर पढ़ने लगे और नारेबाजी की, स्कूल भवन तोड़कर नया स्कूल बनाया जाने की मांग की।
छात्र-छात्राओं में स्वाति कुमारी, लाडो कुमारी, शालू कुमारी, विवेक कुमार आदी छात्र-छात्राओं ने कहा की जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन का निर्माण कराया जाए। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे पुनपुन बीडीओ पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को किसी तरह से समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया और जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी।
बीडीओ ने बताया कार्रवाई करते हुए एक शिक्षिका का वेतन बंद करने की अनुशंसा की है और विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का पत्र भेजा है दरअसल बिना परमिशन के वह एक मंदिर में स्कूल में पठन-पाठन करना चाह रहे थे।