नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर औरंगाबाद स्थित गेट हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बारुण प्रखंड के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार की विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है।
समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में धनौती के श्रवण नि:शक्त सुधांशु कुमार सिंह ने प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता। प्रोजेक्ट हाई स्कूल बारुण की छात्रा अनुप्रिया कुमारी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता। वही इगुना, बहुरिया बिगहा छोटू कुमार ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा बारुण के ही दृष्टिबाधित बच्चे विश्वजीत ने गायन में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इन सभी दिव्यांग बच्चों की जीत पर डीपीओ स्थापना सह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बारुण दयाशंकर सिंह ने कहा कि इन्होंने यह साबित कर दिया कि ये भी किसी से कम नहीं हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
समावेशी शिक्षा के बीआरपी लाल बहादुर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। बस उन्हें सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इन बच्चों ने कार्यक्रम में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, गांव एवं प्रखंड का नाम जिला स्तर पर रोशन किया है। इन बच्चों की सफलता पर संसाधन शिक्षक श्याम बाबू, दिनेश सिंह, शंकर प्रजापति, आनंद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।