नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मखदुमपुर।
जहानाबाद जिले के विसुनगंज ओपी क्षेत्र के कोईरी विगहा गांव में 2 दिन पूर्व रास्ता विवाद में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक कोइरी बिगहा गांव निवासी अरविंद यादव बताया जाता है। घटना से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार की सुबह सोनवां-मखदुमपुर मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे विसुनगंज थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।
थानाध्यक्ष फुलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।