नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना के परसाबाजार थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को इनकम टैक्स विभाग के एक अधिकारी के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि उनके ससुर हरेंद्र पासवान घर पर अकेले थे. सुबह जानवरों को चारा देने के दौरान पड़ोसियों से लड़ाई झगड़ा की बात में लोगों ने उन्हें उलझा दिया उसी दौरान मौका पाकर पड़ोस के कुछ लोगों ने घर में घुसकर चोरी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. विमला देवी के पति नीतीश कुमार इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी हैं और पटना से बाहर पोस्टेड हैं. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य लेखा नगर स्थित मकान में थे. परिवार का कहना है कि आरोपियों ने घर में रखे जमीन के महत्वपूर्ण कागजात भी लेकर भाग गए हैं।
इस मामले में विमला देवी की सास खुशमंती देवी ने परसाबाजार थाना में लिखित आवेदन देकर 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात जमीन के कागजात करीब 20,000 नगद चोरी और तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।