औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल के छात्र इकाई में बीते कई दिनों से आपसी मतभेद चल रहा था जिसमें छात्र राजद के नेताओं द्वारा जिला के प्रभारी चंदन कुमार पर लगातार हमलावर थे। नेताओ द्वारा बताया गया था कि जिला प्रभारी लगातार छात्रों से एडमिशन के नाम पर पैसा वसूली कर रहे हैं यहां तक कि उनके ऊपर चरित्रहीनता का भी आरोप पूर्व में लग चुका है जिसको लेकर राजद की बदनामी हो रही थी।
प्रदेश नेतृत्व के पास खबर पहुंचते ही जिला प्रभारी को पहले तो पदमुक्त किया गया। इसके बावजूद भी जिला प्रभारी द्वारा लगातार लोगों को दिगभ्रमित करते हुए अपने गलत कामों में संलिप्त थे जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बताते चले की पूर्व में भी जिला प्रभारी पर यादव कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था। मामला को बिगड़ते देख जन अधिकार पार्टी भी इन्हें अपने पार्टी से निष्कासित किया था। छात्र राजद के नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, विकास राय यादव, शत्रुघन यादव, बिकाश यादव, गुलशन कुमार, गुंजन कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को आभार जताते हुए कहा कि औरंगाबाद का छात्र राजद ऐसे नेतृत्व में फंसा था कि छात्रों को संगठन के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। अब फिर से छात्र राजद एक ऊंची मुकाम हासिल करेगी और जिले के सभी कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी।