सभी प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रस्तुति उर्दू भाषा में ही दी जाएगी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। उर्दू भाषा के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत जिला स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 6 दिसंबर, शनिवार को प्रातः 10 बजे से नगर भवन, औरंगाबाद में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड सहित विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र, अंक पत्र अथवा नामांकन रसीद प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं समकक्ष प्रतिवर्ग समूहों से प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय एवं मदरसा के दो-दो विद्यार्थियों के नाम सहित उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना आवश्यक है। प्रतियोगिता के विषय मैट्रिक स्तर पर “नज़्म व रुबाई : तारीफ़ व तौज़ीह”, इंटर स्तर पर “फ़न-ए-अफ़साना निगारी : एक जाएज़ा” तथा स्नातक स्तर पर “नावेल निगारी : आग़ाज व इर्तेका” निर्धारित किया गया है।

सभी प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रस्तुति उर्दू भाषा में ही दी जाएगी। प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु स्थानीय शिक्षाविदों की पैनल द्वारा प्रदत्त अंकों का समेकित औसत निकालते हुए परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिवर्ग समूह से चयनित प्रथम (1), द्वितीय (3) तथा तृतीय (4) कुल आठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा शेष आठ प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय एवं मदरसा से योग्य विद्यार्थियों के नाम सहित उनका मोबाइल नंबर 2 दिसंबर तक जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय, औरंगाबाद को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उक्त प्रतियोगिता में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।