नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भभुआ (कैमूर)। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कैमूर जिले की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों से गाड़ियों के बहने और लोगों के बहते जलधारा में डूबने की खबरें लगातार आ रही है। इसके बावजूद कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की गोरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर छोटे-छोटे बच्चे उस बढे जलस्तर में नहाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। वहीं प्रशासन सभी लोगों से अपील कर रहा है कि नदी के बढ़े जलस्तर के तेज धारा में न जाए नहीं तो बड़ा खतरा होगा। आपके साथ आपके परिवार को भी क्षति होगी। जिला प्रशासन भी आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में सभी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को नदी के बढ़े जलस्तर के बीच जाकर स्नान नहीं करना चाहिए बल्कि उससे बचना चाहिए। उन अभिभावकों से भी अपील किया जाता है जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को नदी के बढ़े जलस्तर में नहाने के लिए भेज देते हैं। ऐसी लापरवाही से जान भी जा सकती है। आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें। क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ता है तो उसकी धार तेज हो जाती है। वहां पर संभलना मुश्किल हो जाता है।