वोटर अधिकार यात्रा को लेकर औरंगाबाद में महागठबंधन की रैली
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को औरंगाबाद में महागठबंधन की वोटर अधिकार रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “हम बिहार सहित पूरे देश में वोटों की चोरी किसी हालत में नहीं होने देंगे। जनता की ताकत के बल पर ऐसे हर प्रयास को नाकाम किया जाएगा।”
राहुल गांधी ने कहा कि देश में पहले से ही लोगों को चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आभास था। महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नतीजे ठीक उलट आए क्योंकि इस दौरान चुनाव आयोग ने फर्जी तरीके से एक करोड़ से ज्यादा वोटर तैयार कर दिए, जो भाजपा को वोट कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु में भी यही साजिश रची गई। उन्होंने लोगों से अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने की अपील करते हुए कहा कि उसमें एक-एक बिंदु पर आयोग की कथित गड़बड़ियों की पोल खोली गई है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पारदर्शी आंकड़े उपलब्ध कराने में नाकाम रहा। “चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है, लेकिन अनुराग ठाकुर से मांगने की हिम्मत नहीं करता।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया, लेकिन आज यही अधिकार छीना जा रहा है। गरीबों के पास वोट ही एकमात्र ताकत है और अब उसी की चोरी की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-शाह की सरकार ने 2024 में ऐसा कानून लाया जिसके तहत चुनाव आयोग के अधिकारियों पर मुकदमा नहीं हो सकता। “यह इसलिए किया गया ताकि भाजपा और आयोग मिलकर वोट चोरी कर सकें। लेकिन अब वोट चोरों को जाना पड़ेगा क्योंकि बिहार उनकी असलियत समझ चुका है और लड़ने को तैयार है।” राहुल गांधी ने कहा कि वह, तेजस्वी यादव और बिहार की जनता किसी से डरने वाली नहीं है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं। “ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से बिहार को डराने का प्रयास नाकाम हो गया तो अब सीधा मतदाताओं का अधिकार छीना जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अचेत मुख्यमंत्री हैं और भाजपा चुनाव के बाद उन्हें हाशिए पर डाल देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नकलची सरकार है, जो तेजस्वी यादव की घोषणाओं की हूबहू नकल करती है—फिर चाहे डोमिसाइल नीति हो, मुफ्त बिजली का वादा हो या 5 लाख रोजगार का। तेजस्वी ने कहा कि बिहार तैयार है और इस बार वोट चोरों को भगाकर विकास की नयी सरकार बनाएगा।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का मूल तत्व ही वोट का अधिकार है, लेकिन भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर उस अधिकार की चोरी कर रहे हैं। यह लोकतंत्र और संविधान दोनों पर हमला है।
भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि निर्वाचन आयोग, भाजपा के साथ मिलकर मतदाताओं के वोट चुराने की साजिश कर रहा है। राहुल गांधी ने इस सच्चाई को सामने लाकर भाजपा की कलई खोल दी है। अब देश सजग हो गया है और वोट चोरी करना आसान नहीं रह गया है।
औरंगाबाद की यह रैली महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का हिस्सा थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।