मसौढ़ी अंचल में एक कुत्ते के फोटोयुक्त निवास प्रमाण बनाने का मामला
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस से निर्गत एक कुते के फोटोयुक्त डॉग बाबू नाम से बना निवास प्रमाण पत्र से पुरे बिहार मे सरकारी काम काज पर कई सवाल उठने लगे। ऐसे में पटना डीएम ने मसौढ़ी एसडीएम को 24 घंटे के अंदर जांच कर संबंधित कर्मचारी, पदाधिकारी पर प्राथमीकी दर्ज करने के आदेश दिये। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को जाँच रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया गया था। जहां एसडीएम की जांच मे कर्मी दोषी पाये गये। जाँच के क्रम में पाया गया कि दिल्ली की एक महिला का आधार कार्ड संलग्न करते हुए आवासीय प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन दिया गया था।
मसौढ़ी थाना में आवेदक, आईटी सहायक एवं प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले राजस्व अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजस्व अधिकारी द्वारा गलत साक्ष्यों के आधार पर दिए गए आवेदन को बिना विस्तृत जाँच किए प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया गया था। राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान को निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की गई है। आईटी सहायक द्वारा बिना सम्यक जाँच के आरओ लॉगिन पर आवेदन स्वीकृति हेतु अग्रसारित किया गया था।
आईटी सहायक मंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है। नियम के विरूद्ध शपथ-पत्र देकर तथा किसी अन्य व्यक्ति के पहचान पत्र का दुरूपयोग कर गलत साक्ष्य के आधार पर निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन देने वाले आवेदक के विरूद्ध पुलिस अनुसंधान की जा रही है। ऐसे प्रकरण का अंजाम देने वाले लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त निवास प्रमाण-पत्र को रद्द कर दिया गया है।