नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देशों के आलोक में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, जहानाबाद की टीम द्वारा नदियावां, बभना, एरकी, राजा बाजार, टेहटा, मई, सेरथुआ, मखदुमपुर, उमता, धरनई, काको मोड, मदारपुर, कल्पा, कामदेव बिगहा, नेहालपुर, कसवां, दौलतपुर, सिकरिया समेत कई अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर ब्रेथ एनेलाईजर की सहायता से शराब पीने वालों की धर पकड़ की जा रही है। साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से विशेष निगरानी रखते हुए जिले में पड़ने वाले चौक-चौराहों, होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट इत्यादि कई स्थानों में वाहनों का सघन जांच एवं छापेमारी के साथ साथ रात्रि गश्ती किया जा रहा है।
नियमित रूप से संध्या के समय जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के अम्बेडकर चौक, अरवल मोड़, काको मोड़ इत्यादि स्थानों पर ब्रेथ एनालाईजर से जांच तथा वाहनों का चेकिंग निश्चित रूप से करने का निर्देश भी प्राप्त हुआ है जिसके मद्देनजर मद्य निषेध की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी एवं जांच शुरू कर दी गई है।
16 अक्टूबर को चलाए गए अभियान में पांच शराब के विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शराब का सेवन करने वाले 14 लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जाता है कि ड्रोन के माध्यम से टेहटा थाना क्षेत्र के अभियान चलाया गया जिससे कि 8300 किलोग्राम जावा महुआ की जब्ती की गई जिसे घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।