नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पैक्स चुनाव, 2024 के सफल आयोजन हेतु कोषांगो के नोडल पदाधिकारियो एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले में 26 नवम्बर, 29 नवंबर तथा 03 दिसम्बर, 2024 को मतदान निर्धारित हुआ है। साथ ही अगले दिन ही प्रखंड स्तर पर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बिहार में पैक्स चुनाव 5 चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है जबकि जहानाबाद में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होंगे।
प्रथम चरण 26 नवम्बर को जहानाबाद एवं काको प्रखंड में मतदान तथा मतगणना 27 नवम्बर को सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन देने की अवधि 11, 12 एवं 13 नवम्बर को, संवीक्षा की तिथि 14 से 16 नवम्बर तक तथा अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 19 नवम्बर तक निर्धारित है।
तीसरा चरण दिनांक 27 नवम्बर को मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर में मतदान तथा मतगणना 28 नवम्बर को सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन करने की अवधि 16, 17 एवं 18 नवम्बर को, संवीक्षा की तिथि 19 से 20 नवम्बर तक तथा अभ्यर्थिता वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 22 नवम्बर तक निर्धारित है।
पाँचवा चरण में घोषी, मोदनगंज एवं हुलासगंज प्रखंड में दिनांक 3 दिसम्बर को मतदान तथा 4 दिसम्बर को मतगणना सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन देने की अवधि 19, 20 एवं 21 नवम्बर को, संवीक्षा की तिथि 22 से 23 नवम्बर तक तथा अभ्यर्थिता वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 26 नवम्बर तक निर्धारित है।
जहानाबाद सदर प्रखंड में 14 पैक्स, काको प्रखंड में 16 पैक्स, मखदुमपुर प्रखंड में 20 पैक्स, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 12 पैक्स, घोषी प्रखंड में 9 पैक्स, मोदनगंज प्रखंड में 7 पैक्स तथा हुलासगंज प्रखंड में 9 पैक्स में पाँच-पाँच पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा।