आरा। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
12वीं शिक्षक सम्मान समारोह 8 सितंबर 2024 को पटना के रविंद्र भवन, बीरचंद पटेल मार्ग में मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल, आईजी विकास वैभव, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माईल अहमद, पूर्व मंत्री तारीख अनवर शामिल थे।
कार्यक्रम में डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल एवं आईजी विकास वैभव को बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद निदेशक अंकुर आनंद वर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांग की कि सरकार ने कई तरह के साइट पर अपलोड करने के लिए जो वेबसाइट बनाया है उसको सिंगल विंडो किया जाए ताकि प्राइवेट स्कूल शिक्षा एवं बच्चों के भविष्य को बेहतर से बेहतर तरीके से बना सके।