नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। पानी भरे गड्ढे में गिरने से 40 वर्षीय एक किराना व्यवसायी की मौत हो गई। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव की हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी मो. शम्स तबरेज के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक शम्स तबरेज गांव में ही किराना दुकान चलाया करता था और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह पैदल अपने घर जा रहा था। तभी वह घर के समीप अचानक पानी भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने व्यवसायी का नब्ज टोटलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर गुंज उठा।
जानकारी मिली कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और पोस्टमार्टम करवाएं बिना ही शव लेकर घर चले गए। मृतक के तीन बच्चे है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ उदय कुमार ने बताया कि हृदय गति रुकने से शम्स तबरेज की मौत हुई है। क्योंकि इन दिनों ठंड बहुत ज्यादा है और परिजनों के मुताबिक गड्ढा पांच फीट गहरा था। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। पानी का तापमान कम होने के कारण शम्स ठंड से सिकुड़ गया होगा और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी होगी, अगर परिजन पोस्टमार्टम करवाते तो मौत के कारणों का पता चल सकता था।