नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। शनिवार को मसौढी में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। कई वाहन चालक भागने की भी कोशिश की, इस दौरान बस स्टैंड में अफरा तफरी का माहौल रहा कई टेंपो चालक अपनी गाड़ी लेकर भागते दिखे। जांच के दौरान 107 वाहनों से कागजात नहीं होने के कारण 11 लाख 85 हजार फाइन वसूला गया। जबकि तीन वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए। जिसके बाद ऐडीटीओ ने उन्हें सीज कर मसौढी थाना को सौंप दिया।
इस संबंध में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी पिंकू कुमार ने बताया कि सड़कों पर बिना उचित कागजात लिए चलने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत मसौढी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एमवी एक्ट का उल्लंघन कर सड़क पर वाहन चलाने वालों पर आवश्यक कागजात में त्रुटि पाए जाने पर ऑनलाइन चालान काटा गया.जांच अभियान के दौरान मसौढी कर्पूरी चौक स्टैंड एवं पूर्वी बस स्टैंड में परमिट और लाइसेंस की जांच के लिए बसों का निरीक्षण किया, जिसमें कई बसों के वैध दस्तावेज़ (परमिट, बीमा, फिटनेस, पीयूसी) नहीं मिले और बकाया टैक्स भी पाया गया, जिसके बाद कुछ बसों को जब्त किया गया और चालान काटे गए, जिससे परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई परिवहन व्यवस्था में सुधार, यात्रियों की सुरक्षा और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें मसौढी जैसे शहरों में ओवरलोड/अनधिकृत रूट पर चलने वाले वाहनों पर भी सख्ती की जा रही दस्तावेज न होने या टैक्स बकाया होने पर बसें जब्त की गईं और भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण यानी पीयूसी न होने पर भी कार्रवाई की गई और चालान काटे गए।