नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज लोजपा (रा.) के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने रफीगंज प्रखंड के बलार पंचायत अंतर्गत ग्राम बटुरा बटुरी, मठ पड़रिया, पिपरा, चंदौली, पखनौर, गौरा पोखर, साहो करमा, बदरपुर एवं कुम्हैनी में जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान गाँव के सभी बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, माताओं-बहनों एवं सम्मानित ग्रामीणजनों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया गया।
श्री सिंह ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान गाँववासियों ने जिस आत्मीयता, प्रेम और सम्मान के साथ स्वागत किया, वह मेरे लिए अत्यंत ही भावुक और अविस्मरणीय क्षण था। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैंने सभी से आशीर्वाद एवं समर्थन की प्रार्थना की। ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद, विश्वास और भरोसे के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। आपकी यह निष्ठा एवं स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे निरंतर जनसेवा और पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
जनसंपर्क अभियान में बलार पंचायत के मुखिया अरूण पासवान, पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, प्रो. संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह प्रखंड अध्यक्ष, ब्रजमोहन सिंह जिलाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ, बिपिन कुमार सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।