नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय जसोइया के प्रांगण में शिक्षा विभाग औरंगाबाद के द्वारा नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा को समावेशी बनाने के क्रम में जिले भर के चिन्हित 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के बीच सिविल सर्जन के प्रतिनिधि डॉ रविरंजन सीडीओ, समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ गंगाधर महतो एवं पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से व्हीलचेयर्स सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए। नई शिक्षा नीति के सफलता को इंगित करता अखिल भारतीय शिक्षा समागम को इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्सव का रूप प्रदान किया गया।
सीडीओ डॉ रविरंजन कुमार ने कहा कि सभी दिव्यांग बच्चे अस्पताल से संपर्क कर यथाशीघ्र यूनिक डिसेबिलिटी आईडी सर्टिफिकेट यूडीडीआई कार्ड बनावा लें और तमाम तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद को सबल बनाएं। पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ आए माता पिता को सुझाव दिए कि कभी भी इनकी दिव्यांगता को इनके चेतन मन में घर करने नहीं दें, वे सभी अपरिमित क्षमता के प्रतीक है।
एपीओ गंगाधर महतो ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि 50 अस्थि दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क व्हील चेयर प्रदान किया गया जिससे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में इन्हें मजबूत बनाएगा और इससे सरकार के एलिमेंट्री एजुकेशन के सार्वजनीकरण का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित करने में जिला रिसोर्स टीचर राकेश कुमार के साथ–साथ लाल बहादुर, कल्पना शर्मा, संजय कुमार सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।