नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने बिहार के सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित सभी शिक्षकों के लिए एक नया आदेश जारी किया है। यह आदेश विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अब शिक्षक विद्यालय में जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं जाएंगे। इससे संबंधित पत्र शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारी को भेज दी है।
आपको बता दें कि जींस और टीशर्ट भारतीय संस्कृति के अनुसार पोशाक नहीं है और इसे लोग दिखावे एवं फैशन के लिए पहनते हैं। ऐसे में इस तरह का पोशाक पहनकर विद्यालय आने पर बच्चे अपनी संस्कृति को भूल सकते हैं।