नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ईद उल फितर के मौके पर प्रदेश भर में मुस्लिम भाइयों के बीच उत्साह का माहौल है, ऐसे में मसौढ़ी में भी ईद की धूम मची रही। गांधी मैदान में सामूहिक रूप से ईद की नमाज पढ़ी गई, जहां मुल्क की सलामती और अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर गांधी मैदान में अनुमंडल पुलिस प्रशासन के टीम मुस्तैद रही, इसके अलावा सबसे पहले तारेगना ईदगाह पर 6:30 बजे नमाज अता की गई। पुरानी बाजार मस्जिद में भी नमाजियों ने नमाज पढ़ी और पूरे अनुमंडल में कुल 37 जगहो पर ईद के मौके पर पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि मसौढ़ी अनुमंडल में स्थापित नियंत्रण कक्ष से सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, तीन पालियो में 20 कर्मचारियों की ड्यूटी मुस्तैद की गई है। शहर के चप्पे चप्पे पर कैमरे लगाए गए हैं ईद के मौके पर हर जगह पर पुलिस का पैनी नजर है, अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने बताया कि ईद को लेकर जगह-जगह पर पुलिस कि चाक चौबंद ब्यवस्था की गई है। अपील की गई है ईद आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। ईद के मौके पर हिंदू भाइयों ने मुस्लिम से गले मिलकर ईद की बधाई दी।
मौके पर, कृष्ण सिंह, मकसूद रजा, राहुल चंद्रा, डॉ सुनील गावस्कर, डॉ मंगल, वार्ड पार्षद उज्जवल, डॉ सुधीर कुमार सिंह, दीपक कुमार, वार्ड पार्षद शंभू सिंह आदि उपस्थित रहे।