नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा शहरी- 2 के कनीय विद्युत अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता एवं बिजली विभाग की टीम के द्वारा शहर के नावाडीह मोहल्ले में सैयद मुमताज़ अहमद के व्यावसायिक परिसर पर 122062 एवं सैयद मुमताज़ अहमद के ही आवासीय परिसर पर 168782, चिंता देवी, सत्येंद्र नगर पर 223786 रूपया, संतोष कुमार सिंह, पटेल कॉलोनी पर 77584 रूपया, मुकेश कुमार सिंह, पटेल कॉलोनी पर 20546 रूपया, मनोरमा देवी, ब्लॉक पर 31913 रूपया एवं राजीव कुमार, ब्लॉक पर 83668 रूपया दंड की राशि लगाते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
साथ ही सभी उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि अपना बकाया बिजली बिल जमा करें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा एवं बिना भुगतान किये बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।