नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। थाना क्षेत्र के रौना गांव में बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मौत रविवार की रात हो गया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार टिकारी थाना के फेनागी के रहने वाला सुभाष पासवान (38) अपने फूफा के यहां रौना गांव में रहकर उसके साथ मजदूरी का काम करता था।
रविवार को एक मकान में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से सुभाष पासवान और उसका फूफा उदय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त दोनों को सीएचसी में इलाज उपरांत बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। जहां सुभाष पासवान का इलाज के दौरान मौत हो गया। शव को पोस्टमार्टम कराया गया और परिजन को सौंपा गया है।