नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विद्यालय जाने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव की है। मृतक किशोर की पहचान उस गांव निवासी यमुना चौधरी के पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है। घटना सोमवार के सुबह की बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह लालू अपने घर से पढ़ाई करने विद्यालय जा रहा था। वह चौथी कक्षा का छात्र था। घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर विद्यालय है। जैसे ही वह बीच रास्ते में पहुंचा, तभी अचानक ऊपर से गुजरा तार टूट कर गिर पड़ा। बिजली करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब कुछ लोगों ने उसे करेंट की चपेट में देखा तो शोर मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग व परिजन पहुंचे। किसी तरह किशोर को तार के संपर्क से अलग किया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। परिजनों की चीत्कार से आसपास का वातावरण गमगीन हो उठा। कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूर पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।