नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक से पश्चिम सतिस्थान पितवांस रोड स्थित श्री साई इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीते देर रात को चोरों ने शटर उखाड़ कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है। वही चोरी की हुई घटना पुलिस की गश्ती पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। श्री साई इलेक्ट्रोनिक दुकान के मालिक रमेश रंजन पटेल पिता सत्य प्रकाश कुमार घोरहुआं के निवासी हैं, जो साल भर पहले अपनी दुकान खोली थी, बताया कि सुबह 5 बजे हमारे दुकान के सामने वाले एक सैलून दुकानदार ने फोन कर बताया कि आपका दुकान का शटर उखड़ा हुआ है, दौड़े दौड़े जब आए तो जब दुकान में जांच किया तो 60 बंडल कॉपर तार और गल्ला से 20 हजार नगदी एवं अन्य सामान चोरी हो गई है, तकरीबन 2 लाख का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए हैं, मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाकर छानबीन की जा रही है, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कुछ महीने पहले ब्लॉक रोड में केडी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जिस तरह से चोरी हुई थी उसी तरह से चोरी यहां भी हुई है और यह पूरे वारदात को अंजाम देने वाला वही गैंग है जल्द ही उस ग्रुप के बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और पूरे घटनाक्रम का उद्वेदन कर लिया जाएगा।
बहरहाल चोरी की घटना होने के बाद एक बार फिर से आसपास के कई दुकानदारों में भय का माहौल है। बताया जाता है की साई इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जो चोरी हुई है उसके बगल के भी दुकान में साल भर पहले चोरी हुई थी। अनुमंडल कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।