नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन के बिरजू बीघा में बने पुनपुन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा चालू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर स्थानीय लोग बैठ गए हैं और उन सबों की मांग है की करोड़ों की लागत से बने हुए इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक जो सुविधा मिलनी चाहिए थी नहीं मिल पा रही हैं।
धरना पर बैठे पंचायत समिति रामानुज ने बताया कि ओपीडी सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चलना है, लेकिन डॉक्टर 10 बजे आते हैं और 1 बजे चले जाते हैं। ऐसे में अगर ठीक ढंग से ओपीडी चले तो प्रतिदिन 200 से अधिक मरीजों का इलाज हो सकता है। पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल ने बताया कि सरकार की करोड़ों रुपए की राशि से बना अस्पताल अभी भी कई सुविधाओं से वंचित है और जब तक इमरजेंसी सेवा चालू नहीं होगी यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
आपको बता दे कि बीते 6 9.2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के वर्चुअल माध्यम से बिहार के कई अस्पतालों का शुभारंभ किया गया था, जिसमें एक पुनपुन के बिरजू बीघा स्थित बने हुए पुनपुन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बना था। पूरे तामझाम के साथ हुए उद्घाटन के बाद महज ओपीडी के सहारे यह अस्पताल चल रहा है, लेकिन इस ओपीडी में भी डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही की कारण सैकड़ो मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है।
धरना में राहुल कुमार, पंचायत समिति रामानुज प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल, पंचायत समिति दयानंद पासवान, अमर कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, बीस सूत्री सदस्य सिंटू कुमार, चुनमुन सिंह समेत अन्य शामिल रहे।