नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। एनटीपीसी के ‘अह्वाहन’ नीति के तहत, पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय ने आज बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपने शास्त्री नगर कार्यालय परिसर में किया। यह प्रशिक्षण सत्र मेदांता, नोएडा के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR), चोकिंग राहत तकनीक और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल आदि शामिल थे। मेदांता के प्रमाणित चिकित्सा विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों को संभालने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के कार्यकारी निदेशक, सुदीप नाग, ने कार्यस्थल और समुदाय दोनों में जीवन रक्षक ज्ञान प्रसार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “एनटीपीसी में, सुरक्षा एक ‘कोर-वैल्यू’ है। हमारे कर्मचारियों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा कौशल से सुसज्जित करना हमारे समग्र आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तैयारियों को बढ़ाता है और सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करता है।” एनटीपीसी की स्वास्थ्य और सुरक्षा पहलों के प्रति प्रतिबद्धता के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों और सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय आने वाले दिनों में विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिससे कार्यस्थल सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी को और बढ़ावा दिया जा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन सेवाएँ) डी. आर. देहुरी, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी डॉ. पी. पी. सामंता सहित क्षेत्रीय मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मेदांता, नोएडा के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।