नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। किसी भी हाल में बालू का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वास्तविक बंदोबस्त धारकों को कोई समस्या नहीं होगी। बालू अभिशाप नहीं अपितु वरदान बनेगा। राजस्व की लुट की छूट नहीं दी जाएगी। उक्त बातें आज जिला अतिथि गृह औरंगाबाद में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही। दरअसल उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सोन नदी के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रोजगार के अवसर तैयार करेंगी। बालू घाटों के निरीक्षण के दौरान खनन और पथ विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक के साथ- साथ औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद समीक्षा भी किया गया। इस दौरान जिले के कुछ थाना चर्चा में हैं, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से संबंधित थानों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दाउदनगर थाना का केरा एवं भगवान बिगहा, ओबरा का तेजपुरा व डिहरा तथा बारुन के थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन का कार्य हो रहा है। इन क्षेत्रों को चिन्हित कर ट्रैक्टर से अवैध खनन और ओवरलोडिग को रोकना होगा। बता दें कि जिले में कुल 113 बालू घाट है, जिसमें अभी 12 घाट संचालित है, वहीं 37 घाटों की नीलामी हो चुकी है। जिन घाटों की नीलामी नहीं हुई है, उसका जल्द ही नीलामी होगी। मंत्री ने कहा कि कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। विभाग को खनन अधिकारियों और संवेदकों के मिलीभगत की जानकारी लगातार मिल रही है। विभाग सभी मामलों पर समीक्षा कर कार्रवाई करेगा। खनन विभाग बालू माफियाओं और भ्रष्ट पदाधिकारियों की संलिप्तता की जांच कराएगा। खनन उद्योग में भ्रष्टाचार और राजस्व हानि के वाहकों पर कार्रवाई की जाएगी।
श्री सिन्हा ने कहा कि खनन क्षेत्र के राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य में रोजगार बढ़ाना चाहते हैं इसलिए अब अवैध तरीके से किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी। सड़कों पर जाम की समस्या न हो, इसको लेकर खनन और पथ विभाग संयुक्त रूप से काम करेगी। श्री सिन्हा ने बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में परिवारवाद को जनता ने नकारा है। वहीं महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को जनता ने अपार समर्थन दिया है। मंत्री ने कहा कि दो तिहाई से अधिक सीट यह बताती है कि भाजपा के साथ जनता का विश्वास प्रबल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की जनता खड़ी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।