गौरैया पत्रिका का प्रकाशन पुनः हुआ शुरू : मंत्री
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को पटना पुस्तक मेले में लगे गौरेया संरक्षण स्टॉल का अवलोकन करते हुए बताया कि गौरैया पत्रिका का प्रकाशन पुनः होने लगा है। उन्होंने गौरैया संरक्षण में लगे हमारी गौरैया के संजय कुमार और एनवायरनमेंट वाररिर्स के निशांत रंजन एवं पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिस लगन से गौरैया बचाने में ये लोग लगे है वह मिसाल है।
डॉ प्रेम कुमार ने हमारी गौरैया और एन्वरमेंट वैरियर्स के गौरैया संरक्षण जागरूकता स्टॉल का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि यह स्टॉल मेले की शान है, मेले का थीम से सटीक मेल खाती है। आपलोगों का यह कार्य आमलोगों के लिए न केवल प्रेरणादायक होगा बल्कि समाज मे गौरैया संरक्षण के जागरूकता में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे विभाग द्वारा सालों से बंद “गौरैया पत्रिका” को पुनः शुरू कर दिया है। जल्द ही यह पत्रिका भी आम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। मौके पर गौरैया संरक्षणविद संजय कुमार, निशांत रंजन, अध्यक्ष एनवायरनमेंट वाररिर्स और टीम के 50 से अधिक बच्चे उपस्थित थे।