नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। रक्तदान करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है। इससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान दिया जा सकता है। प्रत्येक वैसे योग्य स्वस्थ महिला व पुरुष को नियमित रक्तदान करना चाहिए, जो इसके लिए उपयुक्त हैं। उक्त बातें आज औरंगाबाद सदर के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने एचडीएफसी बैंक, औरंगाबाद शाखा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से रक्तदान करता हूं। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की ओर से पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व श्री सिंह ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।