नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बाढ़। रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला में जाने वाले यात्रियों की भरमार लगी हुई है। हालत यह है कि सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़भाड़ से प्लेटफार्म खाली नहीं हो पा रहा है और वे शौचालय में यात्रा करने को मजबूर हैं। इस दौरान विक्रमशिला सुपरफास्ट हो या फिर धनबाद इंटरसिटी या पूर्वा एक्सप्रेस सभी में यात्रियों की भीड़ देखी गई।
प्लेटफार्म पर रेल जीआरपी के दो से तीन जवान यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाने का काम करते हैं लेकिन यह संख्या बेहद कम है। ट्रेन में घुसने के लिए हर ट्रेन में कहीं ना कहीं मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बड़ी संख्या में लोग प्लेटफार्म पर ही छूट जाते हैं लेकिन यात्रियों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग किसी भी तरह से महाकुंभ में जाने को लेकर हर तरह के प्रयास करने में जुटे हुए हैं।