शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षाविद सुभाष चंद्र त्रिवेदी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शिक्षा में अनुभवी शिक्षकों का प्रभावी हस्तक्षेप बेहद जरुरी है जिससे शिक्षण को ज्यादा व्यावहारिक और सहज बनाया जा सकता है. ये बातें शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के होटल यूएस रेसिडेंसी में आयोजित एक सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर और अन्य प्रबुद्ध लोगों ने जाने माने शिक्षाविद समाजसेवी सुभाष चंद्र त्रिवेदी को अंग वस्त्र, बुके देकर और माला पहना कर सम्मानित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर प्रसाद ने और संचालन पत्रकार प्रेमेंद्र कुमार मिश्र ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शोभा रानी, डॉ रवि रंजन, संपादक कमल किशोर, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रितेश कुमार, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, शंभूनाथ पांडेय शामिल हुए।
कार्यक्रम में डॉ रवि रंजन ने कहा कि सुभाष चंद्र त्रिवेदी जिले के ऐसे शिक्षक हैं जो हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की मदद करते रहते हैं। इनका मिलनसार व्यक्तित्व और समाजसेवा ही इनकी पहचान है। औरंगाबाद में रहे या विदेश में हर जगह अपनी अच्छी छाप अपने कार्यों से छोड़ देते हैं।
शिक्षण में अनुभवी शिक्षकों के हस्तक्षेप की हिमायत करते हुए संपादक कमल किशोर ने कहा कि जिले के 11 अवकाश प्राप्त शिक्षक एक संगठन बनाकर विभिन्न विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सलाह दे और शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ जुड़कर कार्य करें। वहीं औरंगाबाद में एक शिक्षा महोत्सव की शुरुआत हो जिसमें दर्जनों विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान भाग ले जिसका लाभ बच्चों और उनके अभिभावकों को मिले।
मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार, राजद नेता सुबोध कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, दैनिक जागरण ब्यूरो प्रमुख सनोज पाण्डेय, प्रगतिशील व्यवसाई संघ के महासचिव सालिम जफ़र, सरपंच संघ के प्रांतीय संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।