नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीवान। सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली में शनिवार की देर रात्रि रंगदारी की मांगने गए दो युवकों को लाठी डंडे और रॉड से पीटकर कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा निवासी क्लामुद्दीन का पुत्र मो. सैयद अली और सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन का पुत्र फकीरा के रूप में की गई।
बताया जाता हैं कि मखदूम सराय लहेरा टोली निवासी अनवर अली के घर मे दो युवक पिस्टल के साथ घुस गए जिसके बाद रंगदारी की मांग करने लगे. वही बगल में ही मिलाद हो रहा था जहां तकरीबन सैकड़ों से अधिक लोग मौजूद थे. तभी इसकी सूचना लोगों को लगी और दोनों की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।
इधर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर, सराय थानाध्यक्ष, महादेवा, मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच दोनो का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. घटना के बाद मृतक और मकान मालिक दोनों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन पुलिस को मिली हैं. जिसमे मकान मालिक अनवर की पत्नी ने रंगदारी का आवेदन और मृतक फकीरा की पत्नी ने भी आवेदन दिया है. जहां प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब घटना की सूचना मिली और पुलिस पहुंची उस समय घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गए थे. जहां घर के प्रथम तल से खून से लतफत दो शव बरामद किया गया. वही मो. सैयद के शव के पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किया गया और पिस्टल मे लोडेड मैगजीन से पांच कारतुस और दूसरा मैगजीन से तीन कारतुस बरामद किया गया।