पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के पटना में सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा गांव में नकली नोट की छपाई कर रही एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। वहीं 10 लाख रुपए के नकली नोट और कई कागजात भी पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार रुकनपुरा गांव में मां कम्युनिकेशन नामक दुकान में एक जनरल स्टोर और सीएसपी संचालित है जहां नकली नोट की छपाई की जाती थी। वहीं फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाकर ठगी भी की जा रही थी। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने वहां पर छापेमारी की तो दुकानदार प्रभात कुमार फरार हो गया जबकि दुकानदार की पत्नी प्रियंका कुमारी और सहयोगी संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
इधर छापामारी के दौरान पुलिस को इंदिरा आवास समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का नकली फॉर्म, जाली पासपोर्ट, बॉन्ड पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, चेक बुक, पासबुक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कार्ड, मुख्यमंत्री सचिवालय का फर्जी पत्र सहित कई विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र आदि बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।