नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। ट्रेन से गिरकर एक चिकित्सा कर्मी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। वे हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक की पहचान गया जिले के नीमचक बथानी निवासी अरविंद कुमार गौतम के रूप में की गई। वे विगत 15 वर्षों से हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटना के बाद उन्हें हिसुआ अस्पातल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के सूचना उनके परिजन को फोन से दिया गया जिसके बाद पुरा परिवार अस्पातल पहुंचकर रोने बिलखने लगा।
बताया गया कि वे अपने घर से ट्रेन पर सवार होकर हिसुआ अस्पातल ड्यूटी आने के लिए निकले थे तभी पैमार स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।