नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। “स्वेटपैंट्स” एक ग्लोबल सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है और दर्शकों को रोमांच से भर देगी। यह एक हॉलीवुड बॉलीवुड फ़िल्म है जिसकी निर्देशिका, कैलिफोर्निया की प्रसिद्ध हस्ती (सेलिब्रिटी) डॉ रानू सिन्हा है। मोंटी शर्मा बॉलीवुड के एक सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्होंने मृणालिनी अखौरी की प्रशंसा सोशल मीडिया में करते हुए कहा है कि – “रांची शहर में पली बढ़ी मृणालिनी अखौरी में विशेष गायन प्रतिभा है जो सुनने वालो को मंत्रमुग्ध कर देगी।”
डॉ रानू सिन्हा ने भी मृणालिनी अखौरी की प्रशंसा की है और साथ ही इस फ़िल्म के प्रतिभाशाली गायक टीम शान, गौरव छटी, संचारी सेनगुप्ता, अदिति श्री, सुचेता सतीश और रवि त्रिपाठी की भी सराहना की है। शान इस फ़िल्म के मुख्य गायक है जिन्होंने आपनी सुप्रसिद्ध गायिकी से बॉल्यूड फ़िल्मों में धूम मचाया हुआ है। मोंटी शर्मा ने दो दशकों से बॉलवुड को सर्वश्रेष्ठ संगीत दिया है जिनमें “सवारियां”, “ब्लैक” जैसी सफल फ़िल्में हैं। इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता मयूर वर्मा ने मृणालिनी अखौरी का अभिनंदन करते हुए झारखंड को धन्यवाद कहा है।
स्वेटपैंट्स” एक रोमांचक फ़िल्म है जिसमें मृणालिनी अखौरी ने हिंदी, वेस्टर्न और भोजपुरी भाषा में धमेकदार गाया है। मृणालिनी अखौरी बहुत ही उत्सुकता से हॉलीवुड बॉलीवुड में लांच होने का इंतज़ार कर रहीं हैं। मृणालिनी, मोंटी शर्मा, डॉ रानू सिन्हा और को-प्रोड्यूसर अनाँ शर्मा और सभी समर्थकों की आभारी है।