नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। रफीगंज प्रखंड के ओडियाचक गांव के अजय यादव के पुत्र सुभाष कुमार 69वीं बीपीएससी उत्तीर्ण कर अंचलाधिकारी के पद पर चयनित हुये हैं। इस उपलब्धि पर डा तुलसी यादव, डा विकास कुमार, लडू खां, भोला वर्मा सहित कई लोगो ने घर पहुंचकर सुभाष कुमार को अंगवस्त्र, गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है। कहा कि ऐसे मेधावी छात्रों से अन्य छात्रो को प्रेरणा लेना चाहिए।
वहीं दादा वासुदेव यादव, रामनाथ यादव, रामचन्द्र यादव, पिता अजय यादव, मां गीता देवी, भाई विकास, मनीष एवं रंजीत, मुना, अभय कुमार ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुये सुभाष को बधाई दिया है।
सुभाष कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने बडे भाई को दिया। कहा कि पिता किसान है और गांव मे रहते है। मेरी प्रारंभिक शिक्षा गांव मे हुई। इंटर, ग्रेजुएट गया से करने के बाद पटना मे रहकर बीपीएससी की तैयारी में जूट गये। चौथी बार मे सफलता प्राप्त कर लिए। उन्होने कहा कि मेरा पहली प्राथमिकता किसानो के हित में कार्य करना है।