नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार भी बेटियों का ही जलवा दिखा है, हर फैकल्टी में लड़कियां आगे रही है। ऐसे में मसौढ़ी के बैरीचक गांव के रहने वाले किसान उपेंद्र यादव की बेटी अंशुरानी स्टेट टॉप फाइव में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसने 469 अंक लाकर 93.8 मार्क्स लाए हैं। अंशुरानी के पिता उपेंद्र प्रसाद और माता रीना कुमारी ने बताया कि हमें पहले से ही उम्मीद थी कि हमारी बेटी नाम करेगी। अंशु कुमारी धनरूआ के साईं स्थित उसमान जकरीया हाई स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा है कि आगे चलकर पटना कॉलेज में एडमिशन लेकर पढाई करेंगी और सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करेंगे आईपीएस बनने का जुनून है।
वहीं दूसरी ओर मसौढ़ी के बैदौली अपने नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई करने वाले एक मजदूर का बेटा राजकिशोर जिला में टॉप किया है। इसके पिता पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं जिन्होंने 461 अंक लाकर जिला में टॉप किया है। राजकिशोर ने बताया कि साइंस में गणित बिषय हमारा पसंदीदा है जिसमें 98℅ मार्क्स लाए हैं। आगे चलकर हम आईपीएस बनना चाहते हैं।