पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू की नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। कृषि क्षेत्र की विकास योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में काफी काम हुआ है। किसानों के हित के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में कृषि रोडमैप बनाया और कृषि विकास कार्यक्रम चलाये जिससे फसलों, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई है। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार से शुरू हुई ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
बारून के जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारून प्रखंड के पिपरा ग्राम पंचायत में भ्रमण किया। उन्होंने पंचायत के नारायण खाप, कटहा, जानपुर, धुरिया, खरजामा, मंगरहिया, बरौली, हस्या बीघा, गुलजार बिगहा, कर्मा एवं पिपरा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का अपनी तरफ से स्वागत किया।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, विभूति नारायण पांडेय, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, विनय राजवंशी, पूर्व राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, पवन कुमार यादव, सन्नी पटेल, बिमलेश सिंह आदि मौजूद रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।