नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी मौसम 2025-26 हेतु औरंगाबाद जिला में कुल 28392.46 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक गेहूं के विरुद्ध 5244.76 क्विंटल बीज 4648 किसानों के बीच, चना के विरुद्ध 3176.99 क्विंटल बीज 19271 किसानों के बीच, मसूर के विरुद्ध 1422.65 क्विंटल बीज 10879 किसानों के बीच, मटर के विरुद्ध 865.88 क्विंटल बीज 5150 किसानों के बीच, राई/सरसों के विरुद्ध 63.51 क्विंटल बीज 1808 किसानों के बीच तथा तीसी के विरुद्ध 4.39 क्विंटल बीज 57 किसानों के बीच वितरित किया जा चुका है। शेष बीज का वितरण तीव्र गति से किया जा रहा है।

उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रबी मौसम में किसानों को किसी प्रकार की उर्वरक समस्या नहीं होनी चाहिए तथा सभी उर्वरक विक्रेताओं की सतत मॉनिटरिंग करते हुए कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।
पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य एवं उद्यान सहित सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर वास्तविक एवं पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
अंत में जिलाधिकारी ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित की जाए।