औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रही एक बाइक सवार महिला अभ्यर्थी की मौत हो गई है, जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा खैरा-खैरी और भरथौली के बीच हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया गांव निवासी संजय पासवान की 30 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी के रूप में हुई है। इस दौरान संजय पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अनीता बीते रात्रि अपने मायके काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर रुकी हुई थी और वहां से आज सुबह औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए निकले थे। इस दौरान दंपत्ति दाउदनगर होते हुए भरथौली पहुंचे की यह हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। इधर घटना के बाद से मृतका की 15 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।