नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के बराही बाजार वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को अहले सुबह फास्ट फूड दुकान में आग लगी की घटना घटित हुई। आग की चपेट में एक गैस सिलेंडर भी आ गया जिसे ब्लास्ट होने की भी चर्चा है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन वाहन को दी तो मौके पर दो अग्निशमन वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया।
पीड़ित दुकानदार उपेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह हमारे दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगी की घटना में दुकान जल गया और रेलिंग जल गया एवं पूरी तरह से रूम क्षतिग्रस्त हो गया। रूम के अंदर रखें तीन गैस टंकी में एक ब्लास्ट हो गया। काउंटर, कुकर, चूल्हा तथा कुछ नगद पैसे एवं बर्तन जलकर नष्ट हो गया है। घटना में लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। लगभग 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के प्रधान चालक राधेश्याम राम, अग्निक चालक सुभाष कुमार, रामनाथ कुमार, साहिल आलम, सौरभ कुमार, अमीषा कुमारी, रिटर्न कुमारी, गिरी रक्षक विक्रम सिंह सहित अन्य लोगों ने आग पर काबू पाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि अहले सुबह आग लगने की सूचना मिली। अग्नि शमन द्वारा आग पर काबू पाया गया है। वहीं एक सिलेंडर ब्लास्ट होने की भी चर्चा है।अगलगी में कितना नुकसान हुआ है तहकिकात की जा रही है।