पुण्यतिथि पर याद किए गए बिहार केसरी श्रीबाबू
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज बिहार केसरी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 65वीं पुण्यतिथि औरंगाबाद के डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मृति भवन में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, औरंगाबाद विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह, कुटुंबा विधायक ललन राम, नन्हकू पांडेय, लव सिंह, समाजसेवी गौरव राय आदि ने श्री बाबू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

औरंगाबाद विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि महान पुरुषों को हम इसलिये याद करते है कि उनके आदर्शों पर चलकर समृद्ध और समतामूलक समाज की स्थापना कर सकें। कुटुंबा विधायक ललन राम ने अपने उद्बोधन में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। डॉ शोभा रानी ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में हो पूरी तन्मयता और ईमानदारी से कर्म करे तभी बिहार का नवनिर्माण संभव होगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय मौआर के द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए लड़कियों के बीच 25 साइकिल का वितरण किया गया तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभी बच्चों को स्कूल बैग देकर उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित होने का भाव जागृत किया।
सचिव नीलमणि कुमार ने कहा कि विविध कार्यक्रम के द्वारा ट्रस्ट समाज उत्थान में लगा रहता है। ट्रस्ट के सदस्य मंटू शर्मा, अमित कुमार, रविन्द्र शर्मा, राकेश कुमार मुन्नू, पप्पू पांडेय आदि ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभा का संचालन अविनाश कुमार ने किया। मौके पर अमिताभ कुमार सिंह, नगर पार्षद सुशील कुमार, अशोक सिंह, सुनील शर्मा, मंटू शर्मा, पुरुषोतम कुमार सिंह, संतोष कुमार, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, भाजपा नेत्री अनिता सिंह, अंजली सिंह, संजीव शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष सोनू सिंह, विजय पांडेय, ई दिलीप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।