नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद की धरती पर पहली बार महिला क्रिकेट सीरीज का आयोजन जिला क्रिकेट संघ के द्वारा करवाया गया। यह टूर्नामेंट मगध पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल देव के खेल परिसर में करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में मैच मौआर साहब क्रिकेट अकादमी औरंगाबाद (बिहार) बनाम बिग ड्रीम क्रिकेट अकादमी राँची (झारखंड) के बीच खेला जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव उज्ज्वल सिंह रिशु और कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस सीरीज की शुरुआत की।
इस सीरीज के उद्घाटन समारोह में एमसीए के निर्देशक पीयूष कुमार, आनंद मोहन, सुनील कुमार उपस्थित रहे। स्कूल के निर्देशक शशि रंजन मौआर ने बताया कि ये सीरीज 12/11/2024 से 14/11/2024 तक खेला जाएगा। संघ के पदाधिकारीयों ने बताया कि क्रिकेट जगत में यह आयोजन एक नया इतिहास बनाता है। आज से पहले कभी भी औरंगाबाद की धरती पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है। यह नगरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।