नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेखपुरा। शहर के बायपास स्थित इंदिरा सिनेमा हाल के पीछे बसे मोहल्ले में गुरूवार की रात बेखौफ चोरों ने 5 सुने मकानों को निशाना बनाया जिनमें से 4 घरों में चोरी करने में वे कामयाब रहे, वहीं 1 घर के सिर्फ ताले तोड़े। चोर इन चार घरों में से 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले गए। एक ही रात में करीब आधा दर्जन मकानों को निशाना बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार की सुबह ताला टूटे रहने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया एवं चोरी वारदात को लेकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदिरा सिनेमा हाल के पीछे बसे मोहल्ले में धर्मेन्द्र पासवान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 5 लाख रुपए नकदी, सोना का चैन, बाला सहित 9 लाख रुपए की चोरी कर लिया। घटना के एक दिन पहले धर्मेंद्र पासवान अपने ससुराल बाढ़ गए हुए थे। जबकि संतोष कुमार, शशिकांत कुमार व नविन मंडल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को गये हुए थे। एक अन्य की कोई जानकारी नही मिल सका है। इन सभी के घरों से लगभग 15 लाख रुपए के जेवरात, नकदी व सामानों की चोरी हुई है।
नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य रूप से दो घरों में चोरी की, जबकि अन्य घरों के केवल ताले तोड़े गए हैं। पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत के बाद ही पता चल सकेगा, कितनी की चोरी हुई है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। वहीं, घटनास्थल से एक चोर का जूता मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। इस सन्दर्भ में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।