नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ताराचंडी मंदिर धौडाड़ सासाराम के समीप भानस थाना क्षेत्र के मझखोरा मठिया निवासी गणेश शर्मा तथा उनके पुत्र जितेंद्र शर्मा की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र शर्मा अपने बीमार पिता गणेश शर्मा को बाइक से डेहरी से इलाज करा कर घर वापस लौट रहे थे। इस क्रम में सासाराम स्थित ताराचंडी मंदिर धौडाड़ काव नदी पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जितेंद्र पांच भाइयों में सबसे छोटा थे। दो भाई दिनारा बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।
स्वजनों के अनुसार जितेंद्र की पांच माह पूर्व बिहार पुलिस में नौकरी लगी थी, जो सीतामढ़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। छुट्टी लेकर पिता का इलाज कराने के लिए घर आए हुए थे। वे मंगलवार को सुबह में सीतामढ़ी जाने वाले थे। ग्रामीणों ने बताया कि नौकरी लगने के कारण पुरा परिवार खुशहाल था और परिवार में जितेंद्र की शादी की भी चर्चा चल रही थी। स्वजनों उनकी शादी धूमधाम से करने की बात कह रहे थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।