औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नहर में कार गिरने से उसमें डूब कर पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। घटना औरंगाबाद जिले के बारून–दाउदनगर नहर रोड स्थित चमन बिगहा गांव के समीप की है। सभी मृतक पटना जिले के राजीव नगर के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार सभी मृतक पटना से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन–पूजन करने गए थे। वहां से लौटने के क्रम में मंगलवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। नहर में पानी अधिक होने के कारण कार में सवार सभी लोग डूब गए और डूबने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार में सवार सभी मृतकों के शव को बाहर निकाला। इसके बाद आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।
एसडीपीओ दाउदनगर ऋषि कुमार ने बताया कि नहर में डूबे कार में से पांच लोगों के शव को बाहर निकाला गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जाएगा।